Salim Durani Death : भारतीय क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर क्रिकेटर सलीम दुर्रानी(Salim Durani) का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कैंसर जैसी जटिल बीमारी से जूझ रहे सलीम दुर्रानी रविवार 2 अप्रैल की सुबह गुजरात के जामनगर में अंतिम सांस ली। सलीम दुर्राना(Salim Durani)का जीवन काफी रोचक रहा है। सलीम दुर्रानी पहले ऐसे क्रिकेटर थे जिन्हें अर्जुन पुरस्कार मिला था। खेल की दुनिया के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सलीम दुर्रानी को 1960 में नवाजे गए थे।
11 दिसंबर 1934 को सलीम दुर्रानी का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था लेकिन जब वे 1 साल के थे तब उनका परिवार पाकिस्तान के कराची में आकर बस गया। पाकिस्तान से आने के बाद उस समय भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ, तब दुर्रानी का परिवार भारत आ गया था।
सलीम दुर्रानी के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। सलीम दुर्रानी ने कुल 29 टेस्ट मैच खेलकर 1202 रन बनाने थे. अपने करियर में 1 शतक, 7 अर्धशतक और 75 विकेट भी अपने नाम दर्ज किए। सलीम दुर्रानीने 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेला। सलीम दुर्रानी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच फरवरी 1973 में खेला था।
क्रिकेट को अलविदा करने के बाद सलीम दुर्रानीने फिल्मी दुनिया का रुख कर लिया था। फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करते ही उन्हे उस वक्त की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री परवीन बॉबी के साथ फिल्म करने का मौका मिला। सलीम दुर्रानी ने बॉलीवुड फिल्म ‘चरित्र’ से अपने फिल्मी करियर का डेब्यू किया।