वेब सीरिज Aaryaa 2 की जयपुर में शूटिंग शुरू, Sushmita Sen ने शेयर की तस्वीरे

Newsvishesh
By Newsvishesh 89 Views

एक बार फिर आर्या सीजन 1 को मिली सफलता के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आर्या सीजन-2 में नजर आएंगी.एक बार फिर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सुपरहिट वेब सीरीज आर्या का सीजन-2 आ रहा है. खुद सुष्मिता सेन ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. आर्या सीजन 2 की अनाउंसमेंट किए जाने के बाद फैंस काफी खुश हैं.

ट्वीट कर सुष्मिता ने कहा आर्या सीजन 2 के लिए सुपरएक्साइटेड हूं

सुष्मिता सेनने ट्वीट में कहा है कि वो जल्द ही आर्या-2 में दिखाई देने वाली हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “Hell hath no fury like a woman ‘Reborn’ इसके साथ सुष्मिता ने ट्वीट में लिखा है की आर्या सीजन-2, जयपुर, खंभाघनी, I love you guys!!! ’

सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर भी आर्या सीजन-2 की पोस्ट

सुष्मिता सेन ने इंस्ट्राग्राम हैंडल पर भी पोस्ट में लिखा, “ She sees a storm coming…in the mirror!!!. I love you guys!!!.your wish is our command” I love you guys!!! Let’s do this. आपकी इच्छा हमारे लिए आदेश है.सभी को मेरा ढेर सारा प्यार, चलिए शुरू करते हैं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

पिछले साल सुष्मिता सेन ने आर्या सीजन1 से पर्दे पर कमबैक किया था. फैंस का भरपूर प्यार आर्या सीजन1 को मिला था. और फैंस तभी से चाहते थे कि आर्या का सीजन 2 भी आए. उनके के फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी है जल्द ही सुष्मिता सेन आर्या सीजन 2 में नजर आएंगी.

सुष्मिता ने आर्या सीजन 1 में एक स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर प्ले किया था और उनकी काफी सराहना की गई थी. सुष्मिता ने इस वेब सीरीज से OTT प्लेटफार्म पर डेब्यू किया था. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आर्या सीजन 1 की स्ट्रीमिंग 19 जून 2020 को शुरू हुई थी. राम माधवानी ने आर्या सीजन 1 सीरीज का निर्देशन किया था. आर्या सीजन 1 में नमित दास, मनीष चौधरी, चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, जयंत कृपलानी जैसे कलाकारो ने अभिनय किये थे. वहीं आर्या 2 सीजन की अनाउंसमेंट होने के बाद फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है. उम्मीद है कि सीजन2 और भी ज्यादा अच्छा होगा.

ये भी पढ़ें : बजरंगी भाईजान की ‘मुन्नी’ ने ‘उर्वशी’ सॉन्ग पर किया थ्रोबैक डांस डांस, वायरल हुआ Video

Share This Article
Leave a comment