50 मेगापिक्सल वाले Moto G22 की पहली सेल आज, 11 हज़ार रुपये से भी कम है कीमत

Newsvishesh
By Newsvishesh 58 Views

आज दोपहर 12 बजे से Motorola Moto G22 सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है. Moto G22 के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. मोटोरोला इंडिया ऑनलाइन स्टोर के ज़रिए आप इसे खरीद सकते हैं. मोटोरोला के ये स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक हीलियो चिपसेट के साथ आता है.

 

Motorola Moto G22 Specifications

इस स्मार्टफोन में Max Vision के साथ 6.5 इंच का HD+ 1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन Max डिस्प्ले दिया गया है. Moto G22 स्‍मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग पर काम करता है. फोन में ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 GPU, mediatek helio g37 processor, 4-जीबी रैम के साथ 64-जीबी की स्टोरेज है.

 

सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज में Moto G22 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.  Moto G22 को कॉस्मिक ब्लैक (Cosmic Black), आइबर्ग ब्ल्यू (Iceberg Blue) और पर्ल व्हाइट (Pearl White) कलर वेरिएंट में पेश किया गया है.

 

Moto G22 50 Megapixel Camera

Moto G22 फोन में Quad यानी चार कैमरों का सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी लेंस 50 Megapixel का f/1.8 अपर्चर वाला है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है. तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

 

Moto G22 Bettery

Moto G22 Bettery Bettery की बात करे तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए Moto G22 फोन में 4G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटथ 5.0, NFC, 3.5-एमएम हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट विकल्प मिलते हैं. फोन का डायमेंशन 163.95 x 74.94 x 8.49mm और वज़न 185 ग्राम है.

Share This Article
Leave a comment