Twitter का ऐलान, 2024 का चुनाव लड़ने पर भी Donald Trump का अकाउंट रहेगा बैन

Newsvishesh
By Newsvishesh 182 Views
Twitter baned Donald Trump Twitter baned Donald Trump Twitterपूर्व अमेरिकी President Donald Trump की ट्विटर पर वापसी मुश्किल लग रही है. Twitter कहा है कि Donald Trump ट्रंप के अकाउंट से बैन नहीं हटाया जा सकता. Twitter के सीएफओ नेड सेगल ने कहा कि अगर ट्रंप 2024 का राष्ट्रपति चुनाव भी लड़ते हैं तो उन पर लगाया गया बैन जारी रहेगा. उन्होंने ये भी कहा कि ये बैन उन पर परमानेंट लगाया गया है.
Twitter पर Donald Trump की नहीं होगी वापसी
 
एक इंटरव्यू मे Twitter ट्विटर के CFO सीएफओ नेड सेगल ने कहा कि DONALD TRUMP पर लगा बैन वापस नहीं होगा. Twitter के CFO सीएफओ ने आगे कहा कि जब आपको प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है, तो पूरी तरह से हटा दिया जाता है, फिर चाहे आप एक बड़े नेता ही क्यों न हों. उन्होंने बताया कि हम ट्रांसपेरेंसी में यकीन रखते हैं और हमें लगता है कि ये अच्छी बात है.
Donald Trump पे पिछले साल लगा था बैन
 
आप को बतादें कि पिछले साल अमेरिका में कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump डोनाल्ड ट्रंप के Twitter ट्विटर,instagram इंस्टाग्राम, Facebook फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हमेशा के लिए बैन लगा दिया गया था. हालांकि Donald Trump ट्रंप हाल ही में सोशल मीडिया पर नजर आए थे. Trump ने Social मीडिया प्लेटफॉर्म गैब पर अपना अकाउंट बनाया, साथ ही उस पर पोस्ट भी शेयर की थी.
ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश
दूसरी तरफ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump डोनाल्ड ट्रंप को इस सप्ताह अपने दूसरे महाभियोग के मुकदमे का भी सामना करना पड़ा था. ये पहली बार है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति महाभियोग प्रस्ताव पेश किया गया हो. Trump ट्रंप के खिलाफ कई सांसदों ने लगातार अपनी नाराजगी जाहिर की और उन्होंने सीनेट से अपील की कि ट्रंप को सजा दी जाए. हालांकि उनके वकील ने उनका पक्ष रखते हुए उनका बचाव किया. ट्रंप पर राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पलटने के लिए कैपिटल हिल में हिंसक भीड़ को उकसाने का आरोप है.
ये भी पढ़ें
Share This Article
Leave a comment