Whatsapp New Feature : व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट लॉन्च किया है। व्हाट्सएप ने ग्रुप चैट (WhatsApp Group Chat) मे एड होने वाले मेंबर्स की संख्या मे बढ़ोतरी कर दी है. अब से ग्रुप चैट में ज्यादा मेंबर्स एड किए जा सकते हे. पहले WhatsApp Group Chat में होनेवाले मेंबर्स की संख्या 100 थी अब Whatsapp ने संख्या बढ़ाकर 512 करदी हे. इससे पहले कोरोना काल में व्हाट्सएपने ग्रुप मे WhatsApp video calling की सुविधा सुरुकी थी।

whatsapp group chat new update

Group Admin Delete Message for Everyone

ग्रुप एडमिन के लिए WhatsApp नया फीचर्स भी लाने जा रहा है। इस नए फीचर के बारे में व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने जानकारी दी है. Whatsapp इस फीचरमे Group Admin के अधिकारो में बढ़ोतरी करने पर काम कर रही है। कई बार ग्रुप के मेंबर्स के द्वारा ग्रुप की गाइडलाइस से हटकर मैसेज पोस्ट कर देते हैं, जिसे इस फीचर्स के आने के बाद एडमिन इस मैसेज को delete कर पाएंगे. अभी के समय मैसेज करनेवाला मेंबर ही इस पोस्ट को delete कर सकता हे. इस फीचर को व्हाट्सएप जल्द ही पेश कर सकता हे।

 

See Past Participants Features

दूसरा एक फीचर See Past Participants पर व्हाट्सएप काम कर रही है. जिससे ग्रुप से लेफ्ट होनेवाले मेंबर्स की जानकारी आसानी से मिल पाएंगी. इस फीचर की मदद से 60 दिन के अंदर ग्रुप लेफ्ट करने वाले मेंबर्स की जानकारी प्राप्त हो सकेगी. यूजर्स को एक अलग से सर्च बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें वह ग्रुप में बैन यूजर्स की लिस्ट भी देख सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here