दो हिस्सों में बंटे यात्रियों से भरी Satyagraha Express, बिहार में सत्याग्रह एक्सप्रेस के 5 डिब्बे इंजन से अलग

Newsvishesh
By Newsvishesh 87 Views
5 bogies of Satyagrah Express detach from engine in Bihar (Image Credits : ANI)

बिहार के मजौलिया-बेतिया रेलवे स्टेशन के बीच सत्याग्रह एक्सप्रेस(Satyagraha Express) 15273 के साथ एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. ट्रेन का ड्राइवर इंजन के साथ आगे बढ़ा और पीछे 18 डिब्बे अकेले दौड़ने लगे। अचानक बोगियां बिना इंजन के पटरी पर दौड़ने लगीं और यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

चालक 4 बोगियों वाला इंजन लेकर अकेले ही 18 बोगियों के पीछे भागने लगा। घटना के बाद यात्रियों ने हंगामा किया तो चालक ने वापसी कोच को इंजन से जोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार 15723 सत्याग्रह एक्सप्रेस(Satyagraha Express) को दो इंजन और चार बोगियों से चलाया गया. बाकी बोगियां बिना इंजन के रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगीं।

हालांकि, चार बोगियों वाला इंजन अभी 100 मीटर ही आगे बढ़ा था कि चालक को इसकी भनक लगी। चालक ने इंजन समेत चारों बोगियों को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इसके बाद सभी बोगियों को जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया।

Read More : पहली बार मिले Perfume Bomb, आतंकियों की नई साजिश का खुलासा

Share This Article
Leave a comment