Jasprit Bumrah Injury Update : इस बार आईपीएल 2023(IPL 2023)शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS)को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2023(IPL 2023) शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बाकी हे, तभी न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाहर हो जाने से मुंबई इंडियंस की बॉलिंग लाइन अप थोड़ी कमजोर हुई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस इंजरी(Bumrah Injury) की शिकायत थी।
इस इंजरी की वजह से पिछले साल एशिया कप और टी20 विश्व कप(T20 World Cup) बुमराह खेल नहीं पाया था. बुमराह बैक स्ट्रेस इंजरी की जल्द ही सर्जरी करा सकते हैं। पिछले पांच महीने से बुमराह बैक स्ट्रेस इंजरी के कारण टीम से बाहर हे।
गौरतलब हे बुमराह को लेकर BBCI गंभीर है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने बुमराह से उनकी पीठ के निचले हिस्से में सर्जरी करना का सुझाव दिया। अक्तूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एनसीए और बुमराह से बातचीत के बाद बीसीसीआई जल्द ही सर्जरी और अन्य विकल्पों पर फैसला ले सकता है। शुरू में चोट बहुत गंभीर नहीं लग रही थी क्योंकि बुमराह को 12 सितंबर को भारत के टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया था।
NCA और BCCI चाहते है की बुमराह की वापसी तभी हो जब वह पूरी तरह से फिट हों। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी चयनकर्ताओं को उनके मामले मे जल्दबाजी नहीं करने की चेतावनी दी है।
31 मार्च से शुरू होनेवाली आईपीएल में बुमराह खेल नहीं पाएंगे। बुमराह के नही खेलने से मुंबई इंडियंस को इस सीजन फिर से नुकसान हो सकता है। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर(Jofra Archer) बुमराह की गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाजी आक्रमण को लीड करते दिखेंगे। पिछले सीजन तक आर्चर अनफिट थे और बुमराह पेस बॉलिंग को लीड कर रहे थे। ऐसे में मुंबई की पेस बॉलिंग एकबार फिर कमजोर नजर आ सकती है।