Velentine week में आपको जगह-जगह valentine day special offer मिल जाएंगे. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स और कई स्मार्टफोन्स कंपनियां अपने मोबाइल पर अच्छी डिस्काउंट दे रही हैं. आप कई ई-कॉमर्स साइट पर गैजेट्स पर अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं.
iPhone 12 mini पर डिस्काउंट
iPhone 12 mini डिस्काउंट के बाद 65,900 पर लिस्टेड किया गया है. आप अगर HDFC BANK CREDIT CARD से खरीद ते हैं तो 6,000 रुपये की छूट मिलेगी. मोबाइल एक्सचेंज पर आपको 12,400 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. HDFC BANK का ये ऑफर स्टैंडर्ड iPhone 12 पर भी मिलेगा. iPhone 12 सीरीज खरीदने पर आपको केवल चार्जिंग केबल ही साथ में मिलेगा, एडैप्टर आपको अलग से खरीदना होगा, Apple MagSafe CHARGER चार्जर के लिए 4,500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
see full review of iPhone 12 mini
Samsung Galaxy S21 5G
Velentine Day Offer ऑफर में Samsung Galaxy S21 5G पर भी खूब अच्छा ऑफर मिल रहा है. कंपनी की ऑफिशियल साइट पर 8GB + 128GB वेरिएंट आपको 69,999 रुपये में मिलेगा. सैमसंग डेज सेल में कंपनी 5,000 रुपये का कैशबैक HDFC BANK CARDS दे रही हे और मोबाइल एक्सचेंज में 10,000 रुपये तक की छूट का ऑफर भी मिल रहा है.
SEE Full Specification of Samsung Galaxy S21 5G
Samsung Shop की ऐप पर आपको एडिशनल 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. मतलब वेलेंटाइन ऑफर में हाल में लॉन्च हुआ Galaxy S21 स्मार्टफोन 60,000 रुपये से भी कम कीमत में पड़ेगा. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर HDFC कार्ड ऑफर और एक्सचेंज ऑफर में 12,400 रुपये तक की छूट भी मिलेगी. इसके अलावा Galaxy S21 Ultra 5G पर HDFC CARD के द्वारा शॉपिंग पर 7,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है.मोबाइल एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर 10,000 रुपये की छूट मिलेगी और 2,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
Xiaomi Mi Watch
Velentine Day Offer में आपको Xiaomi शाओमी की शानदार वॉच भी चर्चा मे हे. ये वॉच ऑफर में कंपनी की वेबसाइट पर 7,999 रुपये में मिल रही है. इस वॉच को 10,990 रुपये भारत में लॉन्च किया गया था. Xiaomi Mi कंपनी की ओर से इस लिमिटेड पीरियड ऑफर के बारे में जानकारी ट्विटर पर दी गई है.
more offers on Xiaomi Mi Watch
Xiaomi Mi 10T OFFERS
Xiaomi Mi 10T सीरीज की ऑफर की बात करे तो ICICI BANK CREDIT CARD और EMI ट्रांजैक्शन्स पर आपको 3,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जायेगा।
More offers on Xiaomi Mi 10T
Oppo Reno 5 Pro 5G
आपको वेलेंटाइन डे पर ये फोन 35,990 रुपये की जगह 33,490 रुपये में ही मिल रहा है. HDFC BANK CARDS पर आपको 2,500 रुपये का डिस्काउंट मिल जायेगा . फ्लिपकार्ट पर भी प्रीपेड ऑर्डर्स पर Vivo X50 सीरीज पर आपको 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जायेगा.
More offers of Oppo Reno 5 Pro 5G
Read Also
IND vs ENG: भारत को बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से पहले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़जा सीरीज से बाहर