PM NRENDRA MODI रविवार को KOCCHI और CHENNAI मे विकासकार्यों का करेंगे उद्घाटन

Newsvishesh
By Newsvishesh 45 Views

नई दिल्ली: वड़ाप्रधान नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को केरल के कोच्चि और तमिलनाडु के चेन्नई जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी (PM NRENDRA MODI ) वहां विकासकार्यों का उद्घाटन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) ने ट्वीट किया और कहा कि इन विकासकार्यों से आत्मनिर्भर भारत बनाने के दृष्टिकोण में और तेज़ी आएगी.

यह भी पढ़ें – SUPER STAR ALLU ARJUN को बड़ी कामयाबी, GQ India के देश के TOP 25 प्रतिभाशाली युवाओं में हुए शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया,और कहा “कल 14 फरवरी, को कोच्चि (केरला) और चेन्नई (तमिलनाडु) में रहूंगा. इस दौरान कई विकासकार्य योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उससे आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को और विकास और गति मिलेगी. इन प्रोजेक्ट्स से हमारे भारतीय नागरिकों की ज़िंदगी में और आसानी आएगी.”

यह भी पढ़ें – Ranveer Singh ने शेयर किया Rohit Shetty का फनी वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी अपने दौरे पर सुबह 11:15 बजे तमिलनाडु के चेन्नई पहुंचेंगे और पीएम वहां कई प्रोजेक्स का उद्घाटन करने के अलावा कई बड़े प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखेंगे. उसके बाद वो केरला पहुंचेंगे. इस मुलाकात दौरान राज्यों के गवर्नर और मुख्यमंत्री वडाप्रधान नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें Bigg Boss 14: Bipasha Basu impress हुई Rubina Dilaik से ओर कहा – Bigg Boss 14 उन्हें जरूर जीतना चाहिए

चेन्नई में वडाप्रधान नरेंद्र मोदी चेन्नई में 3770 करोड़ रुपये की मेट्रो रेल के फेस 1 एक्सटेंशन परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वडाप्रधान नरेंद्र मोदी चेन्नई बीच और अट्टीपट्टू के दरमियान की चौथी रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे.

Share This Article
Leave a comment